Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विधायक ने कुरा से बरमसोली जाने वाली 2.6 किलोमीटर लंबी सड़क की रखी आधारशिला

4.35 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

BHARATTV.NEWS,CHITRA: देवघर जिला निवासी झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री सह सारठ विधायक रणधीर सिंह ने गुरुवार को 4.35 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। कहा कि क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के प्रति वे कटिबद्ध हैं।
विधायक सिंह ने कुरा से बरमसोली जाने वाली 2.6 किलोमीटर लंबी सड़क की आधारशिला रखी। राज्य संपोषित योजना की ग्रामीण अभियंत्रण संगठन वाली इस सड़क की लागत 2.06 करोड़ बताई गई। कहा कि इस सड़क के निर्माण हो जाने से दोनों गांव की दूरी सिमटकर तीन मिनट की हो जाएगी । जबकि मुख्य मार्ग पर आने के लिए आधा घंटा से अधिक समय लगता था। बरमसोली गांव दो तरफ से मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा। इस पथ का शिलान्यास करने से गांव वासियों की पुरानी लंबित मांग पूरी हो गई। यह भी कहा कि इस पथ के निर्माण में गार्डवाल आदि जिसकी भी जरूरत महसूस की जाएगी। वह सड़क के साथ-साथ निर्माण होगा। आगे कहा कि दोनों गांव के बीच बहने वाली जोरिया और पुल निर्माण करा दिया जाएगा। मजदूर नेता को सम्मानित कर नाराजगी दूर की: दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव सह विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा कुछ दिनों से नाराज चल रहे थे। कुरा गांव में आयोजित सभा के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया।
2.29 करोड़ की लागत के पुल का किया उद्घाटन: मुर्गाबनी व शिलगगढ़ा गांव के बीच बहने वाली जोरियां नवनिर्मित उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन किया । कहा कि दोनों गांव के बीच की दूरी सिमटकर कर आधी हो गई। आगे कहा कि योजनाओं को क्षेत्र के धरातल पर लाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। हम संवेदक को यह आगाह करना चाहते हैं कि गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान गणेश मंडल, सपन मिश्रा, हलधर गिरी, हराधन महतो, अनिल सोरेन, साहेबधन मरांडी, सर्वेश्वर किस्कू, सुधीर वर्मा, राजेन्द्र मंडल, पंकज सिंह, विकास सिंह, मिथिलेश सिंह,,विशाल राय,मुकेश महतो, टिंकू यादव, सुधीर महतो, प्रकाश महतो, सनातन विवेक महतो,किशोर यादव,दुलाल राय बहादुर राय, बालेश्वर राय मौजूद थे.