Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विधायक नलिन सोरेन ने माला पहनाकर सभी नव निर्वाचित मुखियाओं किया का स्वागत

BHARATTV.NEWS: रानीश्वर:विधायक नलिन सोरेन ने शनिवार मसानजोड़ के निरीक्षण भवन परिसर में माला पहनवा कर प्रखंड के सभी नव निर्वाचित मुखियाओं को स्वागत किया । मोके पर झामुमो दल के केंद्रीय समिति के सदस्य अब्दुस सलाम ,झामुमो रानीश्वर प्रखंड समिति के सचिव एवं पूर्व उप प्रमुख नौशाद शेख रफीक खान मौजूद थे ।विधायक श्री सोरेन ने पूर्व प्रमुख सह बाँसकुली पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया अशोक किस्कु ,कुमिरदहा पंचायत के मुखिया खुदीराम मोहली ,रांगालिया पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया एवं झारखंड आंदोलनकारी जिशु बास्की ,सादीपुर पंचायत के मुखिया मर्शिला मरांडी , गोबिंदपुर पंचायत के मुखिया रानी मरांडी , सालतला के मनीषा मरांडी ,आसनवनी के सूरज मरांडी के साथ अन्य नव निर्वाचित मुखिया मौजूद थे । स्वागत समारोह में दक्षिणजोल पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया अनिता मुर्मू के पति पूर्व मुखिया बिजय सोरेन ,सादीपुर पंचायत के मुखिया मर्शिला के पति पूर्व मुखिया सुनिराम बास्की ,गोबिंदपुर के पूर्व मुखिया बिस्टू मौजूद थे।