Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विधायक डॉ इरफान अंसारी ने गोरायनाला पावर सब स्टेशन का किया शिलान्यास

लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वाले 33/11 केवी पावर सबस्टेशन का शिलान्यास

20 किलोमीटर रेंज मे पड़ने वाले सभी गांव पंचायत एवं टोला में पर्याप्त बिजली मिलेगी

BHARATTV.NEWS,MIHIJAM: गोरायनाला में जे० एस० बी० ए० वाई० का फेज टू योजना के तहत लगभग दो करोड़ की लागत से बनने वाले 33/11 केवी पावर सबस्टेशन का शिलान्यास विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए किया गया । मौके पर उन्होंने कहा की अपने वादे अनुसार आज मैंने अपना वादा पूरा किया। लगभग 20 किलोमीटर रेंज मे पड़ने वाले सभी गांव पंचायत एवं टोला में पर्याप्त बिजली मिलेगी। शट डाउन से लोगों को निजात मिलेगी और लोगों को हो रही बिजली की आंख मिचौली से छुटकारा मिलेगा। उपभोक्ताओं को अनियमित व लो वोल्टेज की आपूर्ति भी नहीं झेलनी पड़ेगी ।पावर सबस्टेशन के बन जाने से गांव मेंं बिजली के लाेड शेडिंग जैसी समस्या का समाधान हाेगा।नई तकनीक वाले सब स्टेशन की क्षमता इससे दाेगुना से भी अधिक हाेगी।छाेटे से स्थान से बिजली व्यवस्था पर नियंत्रण भी किया जा सकेगा और साथ ही फॉल्ट व ट्रिपिंग भी में भी कमी आयेगी ।

आगे विधायक ने कहा कि बिजली समस्या को लेकर मैं शुरू से ही गंभीर हूं और इसी कारण आज जामताड़ा में बिजली समस्या में सुधार हुआ है और आने वाले दिनों में जामताड़ा को 24 घंटे बिजली मिलेगा इसका मैं भरोसा दिलाता हूं। जामताड़ा के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हूं और इसी कड़ी में जल्द ही और 3 नए सब स्टेशन का शिलान्यास करूंगा । भाजपा वाले मेरे द्वारा नित्य प्रतिदिन किए जा रहे विकास कार्यों को देख बौखला गए हैं, आज शिलान्यास कार्यक्रम को किसी तरह सोशल डिस्टेंस , भीड़ भाड़ आदि का दुहाई देकर रोकना चाहते थे , परंतु विधायक होने के साथ-साथ मैं एक डॉक्टर भी हूं और कोविड-19 को देखते हुए मैंने पहले से ही लोगों को भीड़ नहीं लगाने का आग्रह किया था। लोगों ने भी मेरी बात को माना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया जिसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। और एक बात मै खुले मंच से कहना चाहता हूं कि विकास में कोई भी बाधा पहुंचाने का काम करेगा तो इसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा।

आगे विधायक ने कहा कि इस काम को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा । संवेदक को निर्देश दिया कि काम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस कार्य को 6 से 8 महीने के अंदर पूरा करें । मौके पर झामुमो के जिलाध्यक्ष श्यामलाल हेम्ब्रम, जिला परिषद सदस्य अनीता टूडू, प्रकाश दत्ता , दानिश रहमान, यसर नवाज़ , मास्टर दाऊद, परिमल मंडल सुधीर किसकु अभिजीत मरांडी मानु राणा सहित संवेदक एवं विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।