Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विधायक जयराम महतो ने SNMMCH अस्पताल की व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी,11 सूत्री मांग पत्र सौंपा


भारत टीवी न्यूज़ , ओम प्रकाश शर्मा ,धनबाद, 12 जनवरी 2025:डुमरी विधायक जयराम महतो ने आज एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) अस्पताल का दौरा कर विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की अव्यवस्थित व्यवस्थाओं पर गहरी नाराजगी जताई। विधायक ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय कुमार चौरसिया से मुलाकात कर अस्पताल में व्याप्त खामियों को लेकर चर्चा की और 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा।

विधायक जयराम महतो ने कहा, “अस्पताल की व्यवस्था चिंताजनक स्थिति में है। कई वार्ड इतने बदहाल हैं कि वहां लोग प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। दुर्गंध और अव्यवस्था के कारण मरीजों को भारी परेशानी हो रही है। सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।”

उन्होंने अस्पताल में सुपर स्पेशलिस्ट सेवाएं शुरू करने के विषय में अधीक्षक से चर्चा की। इसके साथ ही आउटसोर्सिंग पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों, जो पिछले 15 वर्षों से सेवा दे रहे हैं, के नियमितीकरण के लिए भी बात की।

आगामी सत्र में उठाएंगे मुद्दे
विधायक ने बताया कि अस्पताल की समस्याओं और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए सदन के आगामी सत्र में सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा को सुधारने के लिए उनके प्रतिनिधि लगातार रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिसे सरकार के समक्ष पेश किया जाएगा।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर जोर
जयराम महतो ने कहा कि अस्पतालों की बदहाल स्थिति पर सरकार को जल्द कदम उठाने होंगे। आउटसोर्सिंग कर्मियों की समस्या और सुपर स्पेशलिस्ट सेवाओं के अभाव को दूर करना प्राथमिकता होनी चाहिए।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय कुमार चौरसिया ने विधायक द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए वे लगातार प्रयासरत रहेंगे।