पांच सूत्री मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

आसनसोल। बंगाल के अमेताबाद के बीजेपी विधायक देवेंद्र नाथ राय की रहस्यमय मौत से जल्द से पर्दा उठाने की मांग को लेकर बुधवार दोपहर चित्तरंजन भाजपा की ओर से चित्तरंजन थाने में थाना प्रभारी अतिन्द्रनाथ दत्त को ज्ञापन सौंपा गया। कुल पांच मांगों को लेकर मांगपत्र सौंपा गया। मामले में चित्तरंजन भाजपा नेता मनीष झा तथा शंकर तिवारी ने कहा कि भाजपा विधायक की रहस्यमय मौत की जांच सीबीआई करे। चुन-चुन कर भाजपा समर्थकों पर हमला एवं झूठे मामले में फंसाकर अत्याचार बंद हो।

तीसरा भाजपा समर्थकों एवं कर्मियों के उपर अत्याचार बंद हो तथा हमारे कर्मियों एवं समर्थकों को सुरक्षा प्रदान किया जाय तथा भाजपा समर्थकों के ऊपर तृणमूल का संत्रास रोकने के लिए उचित कदम उठाय जाए साथ ही भाजपा समर्थकों एवं समर्थकों को जनतांत्रिक तरीके से आंदोलन एवं प्रतिवाद सभा जुलूस करने की अनुमति दी जाए।















