Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विधानसभा में दो डैम मैथन और पंचेत डैम कांग्रेस की देन है: संतोष सिंह

Bharattv.News, धनबाद:आज दिनांक 22 जनवरी दिन रविवार को निरसा विधानसभा कांग्रेस पार्टी द्वारा एक दिवसीय वन भोज एवं एवं मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मिलन समारोह की अध्यक्षता धनबाद जिला नेता मोहम्मद मसूद आलम ने किया एवं संचालन मंटू राय ने किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष संतोष सिंह शामिल हुए। संतोष सिंह ने कहा धनबाद जिला में हर पंचायत और बूथ स्तर में पार्टी को मजबूत किया जाएगा । आगामी लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी धनबाद जिला से जीत दर्ज करेगी। संतोष सिंह ने आगे का भारतीय जनता पार्टी एवं वर्तमान सांसद जिला के विकास करने में पूरी तरह से विफल रही है । धनबाद लोकसभा के जनता के ऊपर पूरा भरोसा है कि 2024 में हर कीमत पर सांसद को परिवर्तन करेगी। जिला अध्यक्ष संतोष सिंह आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी धनबाद जिला के हर समस्या के हल के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। भारतीय जनता पार्टी देश के सभी सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने पर तुली हुई है । आज विधानसभा में दो डैम मैथन और पंचीत डैम भी कांग्रेस की देन हैं । आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के विधानसभा की नेत्री दुर्गा दास , निरसा प्रखण्ड अध्यक्ष डीएन यादव ,रेखा साव मंगल धीवर , जियाऊल हुसैन, मुबारक अंसारी , कपिल देव अंसारी, गैरूल हसन वकील बाउरी, अजित सिंह, कपिलदेव प्रसाद, विजय,रईस अंसारी ,5हीरा बिरजू bauri डब्लू खान हीरा राई परमिला देवी डोली प्रवीण जयमाला देवी गीता देवी पिंकी खातून सूरज मानी मीना देवी आदि उपस्थित थे।