Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विधानसभा अध्यक्ष के गृह जिला का बेजरा पुल क्षतिग्रस्त

पुल क्षतिग्रस्त का सावधान बोर्ड गाड़ा गया है

जामताड़ा 16 दिसंबर :विधानसभा अध्यक्ष के गृह जिला जामताड़ा और धनबाद जिला के बीच बेजरा नदी घाट का पुल कुछ माह पूर्व ही पुल के बीचो बीच एक स्लैप छत झुक चुका है । विदित हो कि कुछ माह पूर्व भारी बारिश से बराकर नदी में बाढ़ का पानी काफी बढ़ा था ।


पुल निर्माण संघर्ष समिति एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक महतो , मोहम्मद रफीक अंसारी , आवेदीन अंसारी,दुर्योधन पंडित,मुख्तार अंसारी,मोटा मुर्मू ,तुलसी मंडल,सौरभ मंडल, विनोद मरांडी आदि ने बताया कि बैजरा नदी पुल के नीचे दोनों तरफ बालू का अवैध उठाव कर लगभग2 किलोमीटर काफी गड्ढा कर दिया गया है ।

पुल का खंभा के नीचे रोजाना बालू का उठाव हो रहा है जिससे खंभा के नीचे काफी खोखला हो गया है । रोजाना बालू उठाव कर हजारों हाईवा,ट्रेक्टर,ट्रक,ट्रेलर इत्यादि से धनबाद,पश्चिम बंगाल एवं बिहार के इलाकों में भेजा जाता है ।


पुल धँसने की जानकारी हालांकि पोखरिया मोड एवं नदी घाट के दोनों तरफ राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल धनबाद के कार्यपालक अभियंता की ओर से पुल क्षतिग्रस्त का सावधान बोर्ड गाड़ा गया है। मगर लोग अनजान और बेखौफ होकर नदी पर आवागमन कर रहे हैं । पुल के दोनों और सड़क का ट्रेंच कटाव किया गया है लेकिन यात्रियों, ग्रामीणों,मरीजों,छात्र एवं छात्राओं द्वारा जान की बाजी खेल कर क्षतिग्रस्त पुल पार करते हैं एवं गंतव्य स्थान को जाते हैं ।


राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 419 के बराकर नदी का यह बेजरा घाट पुल हेमंत सरकार से चालू कराए जाने का आस लगाए बैठी है। उम्मीद है की जल्द मरम्मत होकर पुल पर आवागमन शुरू होगा ।