Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विद्युत रेल इंजनों में कम जगह लेगा संशोधित बलास्ट ब्लॉक

चिरेका जीएम ने किया स्टील फाउंड्री का निरीक्षण

चित्तरंजन: चिरेका जीएम सतीश कुमार कश्यप, ने स्टील फाउंड्री की शॉप का निरीक्षण किया। स्टील फाउंड्री निर्मित संशोधित बलास्ट ब्लॉक देखा जो पारंपरिक प्रकार के डिजाइन की तुलना में लोको में जगह बचाएगा। उन्होंने हाउस कीपिंग में सुधार, स्क्रैप में तेजी लाने की सलाह दी। कश्यप ने संबंधित शॉप के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों के साथ भी बातचीत की। कश्यप के दौरे के दौरान वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।