BHARATTV.NEWS,JAMTARA: दिनांक 24 अगस्त 2022 को कार्यालय प्रकोष्ठ में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा के अध्यक्षता में विद्यालय स्तर में जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु किए जा रहे कार्यों का समीक्षा बैठक किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा ने कहा कि विद्यालय के बच्चों को सरकारी योजनाओं एवं आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। जिसके कारण बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का प्रचार प्रसार करते हुए ससमय इस कार्य को पूर्ण करना शिक्षकों का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि पिता के जाति से ही बच्चों की जाति का निर्धारण होगा। जिसमें खतियान या पिता का जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। साथ ही जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सीआरसी लेवल पर आवश्यक प्रपत्र का छायाप्रति बच्चों को उपलब्ध करायेंगे। जिसे बच्चों द्वारा फॉर्म भरकर वापस करने के बाद सीआरसी लेवल पर जमा करने के उपरांत अंचल कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे तत्पस्यात अंचल कार्यालय संबंधित हल्का कर्मचारी को उपलब्ध कराएंगे एवं हल्का कर्मचारी से सत्यापित कराकर उसे वेयली/ प्रज्ञा केंद्र के पास जमा करेंगे, ताकि प्रज्ञा केंद्र उस फ़ार्म को पोर्टल पर अपलोड कर सकें।
बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने एवं जाति निर्धारण आदि से संबंधित जानकारी दी गई। संबंधित पदाधिकारी द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आने वाली समस्याओं को भी रखा गया।
जिसपर उप विकास आयुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारीयों से विचार विमर्श किया गया साथ ही सम्बंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
मौके पर अपर सम्हार्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा,जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, सभी संबंधित अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।














