Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

विडम्बना: तीसरी लहर में अस्पताल औऱ ऑक्सिजन प्लांट को शुरू न कर नगर परिषद कार्यालय का हुआ उद्धघाटन

BHARATTV.NEWS” मिहिजाम। जिस अनुपात में कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के बढ़ते मामले सामने आ रहे है, ऐसे में सरकार प्रशासन अस्पताल, ऑक्सीजन, दवा, की उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए था, विडम्बना देखिए कि मिहिजाम में 2 करोड़ 26 लाख की लागत से एक वर्ष पूर्व ही तैयार हुए हांसीपहाडी में 50 बेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औऱ पीएसयू ऑक्सिजन प्लांट महीनों से उद्घाटन की बाट जोह रहा है। इसी अस्पताल की थोड़ी दूरी पर तीन वर्ष पहले लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बने राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का भवन उद्धघाटन के इंतजार में धूल फांक रहा है। लेकिन इन सब के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हलुडकनाली में झारखंड नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 2 करोड़ 83 लाख की लागत से बन रहे अर्धनिमित नगर परिषद कार्यालय का 29 दिसम्बर को ऑनलाइन उद्घाटन कर दिया। जबकि अत्याधुनिक नगर परिषद मिहिजाम के अर्धनिमित नए कार्यालय में लगभग 25 प्रतिशत कार्य अभी शेष है। दो मंजिले नगर परिषद कार्यालय में इलेक्ट्रिक वायरिंग, वाल पुट्ठी, दरवाजे, खिड़कियां और फर्नीचर का अभी कार्य पूरा भी नही हुआ है। संवेदक प्रदीप बजाज ने कहा कि ऑनलाइन उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा 29 दिसम्बर को कर दिया गया है। विधिवत उद्घाटन कोरोना के कारण रुक गया है। इसलिए अभी उद्धघाटन शिलापट्ट भी नही लगाया गया है। नगर परिषद मिहिजाम के ईओ कामदेव दास ने कहा कि अभी तो भवन का बहुत कार्य अधूरा है। ऑनलाइन उद्धघाटन की जानकारी नही मिली है।भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष नीना शर्मा में आरोप लगाते हुए चुटकी ली कि प्रदेश को एक ऐसा होनहार मुख्यमंत्री मिला है जो कोरोना की तीसरी लहर में क्षेत्र के लोगों के लिए अस्पताल का नही बल्कि नगर कार्यालय का अधूरा उद्घाटन करते है। जबकि पहले जरूरी था कि अस्पताल औऱ ऑक्सीजन प्लांट को शुरू किया जाता। ताकि लोगों को बीमारी में इलाज की सहूलियत होती।