वृक्षारोपण से वार्ड का पर्यावरण बनाये रखना हमारा लक्ष्य- पोलू यादव

मिहिजाम। मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर भवन जाने वाले मार्ग के किनारे जामताड़ा डीसी गणेश कुमार ने आम के पौधे लगाये। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में वार्ड 20 के वार्ड कमिश्नर प्रतिनधि पोलू यादव, मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजदू रहे। मौके पर पोलू यादव ने बताया कि बरसात का सीजन आ गया है। पूरे वार्ड में वृक्षारोपण कार्यक्रम करने की योजना है। बताया कि बरसात के समय ही वृक्षारोपण करना सफल होता है और पौधा देखते ही देखते बड़ा हो जाता है। उन्होने कहा कि नगर परिषद से इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने के लिए अनुरोध किया गया है ताकि क्षेत्र का प्र्यावरण का संतुलन बना रहे।















