Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

वह राजगीर में बैठकर सोना इकट्ठा करता था, डकैती करके ज्यादा सोना कहां से लाएं, इसका खाका तैयार करता था!

BHARATTV.NEWS: चित्तरंजन। 12 सितंबर 2021 को दिनदहाड़े आसनसोल जीटी रोड किनारे मुत्थूत फाइनेंस कंपनी में लगभग 5 करोड़ रुपये नगदी और सोने की लूट मामले की जांच कर रही पश्चिम बंगाल सीआईडी की टीम ने इस कांड के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया है। आसनसोल न्यायालय से उसे 14 दिन के रिमांड पर सीआईडी ने लिया है।पकड़े गए मास्टर माइंड का नाम अमरेंद्र सिंह उर्फ अमर पहलवान है। जिसे बिहार के नालंदा से गिरफ्तार किया गया है। सीआईडी सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में अमरेंद्र ने बताया है कि
वह राजगीर में बैठकर सोना इकट्ठा करता था। डकैती करके ज्यादा सोना कहां से लाएं, इसका खाका तैयार करता था। सीआईडी ​​ने सोना डकैती के मास्टरमाइंड अमरेंद्र सिंह उर्फ अमर पहलवान को गिरफ्तार किया है।

पिछले साल सितंबर में आसनसोल में एक गोल्ड-लोन कंपनी में डकैती हुई थी। दस दिन बाद चुचुड़ा में एक गोल्ड-लोन कंपनी में डकैती हुई। पुलिस इन वारदातों में शामिल तीन लोगों को पकड़ने में सफल रही थी लेकिन इनका मास्टर माइंड की तलाश की जा रही थी। आसनसोल में हुई लूट में शामिल चार बदमाशों में गुड्डू कुमार उर्फ ​​धर्मेंद्र व बिट्टू कुमार उर्फ ​​छोटू थे। गुड्डू और बिट्टू के पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद पता चला कि उन्होंने सोना लूट कर नालंदा जिले के राजगीर निवासी अमरेंद्र सिंह उर्फ ​​अमर पहलवान को सौंप दिया है। आसनसोल गोल्ड लोन कंपनी में लूटा गया दस किलो सोना लेकर अमर पहलवान जाने पर उसने इतना कम सोना लेने से मना कर दिया था उसने अपने सगिर्दों को और सोना लूटने का निर्देश दिया था और बताया था कि कहाँ लूटना है। उसने बताया कि बीस से तीस किलो सोने की जरूरत थी। इसके बाद डकैती हुगली के चुंचुरा में की गई। सीआईडी ​​ने आसनसोल डकैती के सिलसिले में गुड्डू और बिट्टू से पूछताछ की तो पता चला कि लूट से पहले अमर पहलवान ने उनके साथ झारखंड के निरशा क्षेत्र के गोविंदपुर में एक मकान किराए पर लिया था। वहीं बैठकर डकैती का खाका तैयार किया। 9 सितंबर को आसनसोल के होटल पहुंचे। आसनसोल में रहकर पूरी रेकी की। 12 सितंबर की दोपहर को जीटी ने सड़क किनारे गोल्ड-लोन कंपनी पर धावा बोला। वहां डाका डालने के बाद 21 सितंबर को हुगली के चुंचुरा में फिर डकैती की घटना को अंजाम दिया। अमर पहलवान को विशेष सूत्र से सूचना मिलने के बाद 17 जनवरी को राजगीर बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। अगले दिन 17 जनवरी को उसे आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने उसे 14 दिन के रिमांड पर भेज दिया। उसके पास से दो लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। सीआईडी ​​सूत्रों के मुताबिक बिहार से यह गिरोह देशभर में सोना लूट रहा है। वे भाड़े के हत्यारों के रूप में भी काम करते हैं।