
MIHIJAM: 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस के संध्या पर विगत दिनों हुये युवा काँग्रेसी पदाधिकारी राहूल राम की हत्या के खिलाफ प्रशासन की सुस्त रवैया पर गुस्साये नागरिकों ने मिहिजाम के अम्बेडकर नगर से मिहिजाम बाजार होते हुए इंदिरा चौक तक एक विशाल कैंडल मार्च निकाला।स्थानीय मिहिजाम इंदिरा चौक पर प्रदर्शन कर बंगाल एवं झारखंड की प्रशासन से कांग्रेस के युवा नेता राहुल राम के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांगे रखी। स्थानीय नागरिकों ने हाथों में तख्तीयाँ लेकर साथ मृतक राहुल राम की फोटो लिए युवाओं ने लोकल तथा चित्तरंजन प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करती रही, और इंदिरा चौक पहुंच कर मरहुम राहूल राम की आत्मा की सदगति के लिए एक मिनट का मौन रखा और इंदिरा चौक पर मोमबत्ती भी जलायी गयी। कार्यक्रम में अंबेडकर नगर निवासी काफी संख्या मे महिलाएं तथा पुरुषों के साथ युवा का्ंग्रेस नेता दानीश रहमान सहित काफी संख्या में काँग्रेसी कार्यकर्ताओं व आम जनों की भीड़-भाड़ देखी गयी।














