BHARATTV.NEWS: रानीगंज।/ सरदार जसवीर सिंह चिकित्सक के साथ-साथ आसनसोल रेल मंडल बोर्ड के डीआरयूसीसी के पदाधिकारी हैं। उनके अंदर सेवा एवं समर्पण का भाव है . 65 वर्षीय डॉ जसवीर सिंह का कहना है कि गुरु ग्रंथ साहिब जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करता हूं लोगों की सेवा एवं समर्पण ही मनुष्य का लक्ष्य एवं उद्देश्य होना चाहिए। जो इंसान जैसा कर्म करेगा वैसा ही फल प्रभु वाहेगुरु जी इस दुनिया में उन्हें देता है अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए अवश्य ही गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है। सामाजिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना उनका मुख्य उद्देश्य है लायंस क्लब ऑफ पांडेश्वर के प्रमुख पदाधिकारी हैं इसके अलावा भी कई संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। वर्तमान समय में अंडाल के निवासी हैं।





