Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

लॉक डाउन और सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

जायजा लेने कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका छात्रावास क्वारांटाइन सेंटर कुंडहित पहुंचे उपायुक्त

उपायुक्त जामताड़ा गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने आज दिनांक 12 अप्रैल को नाला प्रखंड स्थित कुंज बोना अस्पताल आइसोलेशन सेंटर,नाला प्रखंड स्थित कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी छात्रावास क्वारांटाइन सेंटर, बालिका छात्रावास कुंडहित क्वारांटाइन सेंटर का जायजा लिया। सबसे पहले कुंज बोना अस्पताल आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया साथ ही अस्पताल प्रबंधक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिया गया।उपायुक्त द्वारा कहा गया कि साफ सफाई रखें एवं समाजिक दूरियां का पालन करना अति आवश्यक है और किसी तरह की भी समस्या आती है तो त्वरित जिला प्रशासन को अवगत कराएं जिससे की समस्याओं का निदान हो सके। कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा आइसोलेशन या क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को किसी भी तरह की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े साथ ही कहा कि समय-समय पर सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच करते रहें एवं लोगों को जागरूक भी करें। उपायुक्त ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही है। लॉक डाउन आमजनों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लगाया गया है। सभी लोगों को इसका अनुपालन स्वत: करना चाहिए। उपायुक्त जामताड़ा ने बताया कि मुख्यालय से आने के क्रम में मैंने देखा कि कई गांव में लोगों के द्वारा बैरिकेडिंग लगाकर अपने गांव में आवाजाही को प्रतिबंधित किया गया है ऐसे ही सभी लोगों को जागरुक होकर लॉक डाउन को सफल बनाना है।

कल्याण विभाग द्वारा संचालित बालिका छात्रावास क्वारांटाइन सेंटर,कुंडहित जायजा लेने हेतु पहुंचे:

उपायुक्त जामताड़ा कल्याण विभाग द्वारा संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर बालिका छात्रावास निरीक्षण करने पहुंचे। वहां क्वॉरेंटाइन किए गए लोग दोपहर का भोजन कर रहे थे। उपायुक्त जामताड़ा द्वारा बताया गया कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए भोजन करते हुए पाया गया। साथ ही उपायुक्त द्वारा खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बालिका छात्रावास में साफ सफाई बहुत अच्छी है, पानी की व्यवस्था एवं एक मेडिकल टीम भी बैठे हुए है। साथ ही मेडिकल टीम द्वारा बताया गया कि हम लोग यहां पर रूटिंग के अनुसार सभी लोगों का चेकअप भी करते हैं तथा लोगों को किसी भी तरह की समस्याओं होने पर त्वरित समस्याओं का निदान भी किया जाता है।

उपायुक्त जामताड़ा ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे कुछ लोगों से संवाद भी किया उन्होंने पूछा कि किसी प्रकार का दिक्कत तो नहीं है इसकी जानकारी ली गई। उपायुक्त ने पूछा कि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार तो नहीं है। अगर किसी को इस तरह का लक्षण दिखे तो अविलंब मेडिकल टीम एवं प्रशासन को बताएं ताकि समुचित चिकित्सा व्यवस्था किया जा सकेगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरवर मिंज, इंस्पेक्टर देवेश कुमार भगत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपशिखा रवानी, पुलिस अधिकारी नंदकिशोर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

उपायुक्त जामताड़ा कल्याण विभाग द्वारा संचालित आदिवासी छात्रावास नाला क्वॉरेंटाइन सेंटर निरक्षण करने पहुंचे:

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया कि क्वॉरेंटाइन किए गए कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाए। खाद्यान्न सामग्री और पीने के पानी की भी जांच की गई साफ सफाई रखने के लिए सख्त निर्देश दिया गया।उपायुक्त जामताड़ा द्वारा कल्याण विभाग से संचालित आदिवासी छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर का जब निरीक्षण किया जा रहा था तब कुछ व्यक्तियों द्वारा उपायुक्त से कुछ पुस्तक की मांग की गई। जिस पर उपायुक्त जामताड़ा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला सुनील कुमार प्रजापति को पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त जामताड़ा का आदेश का अनुपालन करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कुछ पुस्तक त्वरित उपलब्ध करा दिया गया।