पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा 3 मेगा वॉट पावर सोलर पैनल लगाए जाने की योजना
आसनसोल, 13 जनवरी, 2021 :वर्तमान दौर में कार्बन उत्सर्जन के कारण पर्यावरण प्रदूषण एक गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए ऊर्जा के वैकप्लिक स्रोतों की अवधारण साकार रूप ले रही है। दूसरे सेक्टरों के समान रेलवे भी इस दिशा में अग्रसर है और स्वच्छ पर्यावरण को बनाये रखने के साथ-साथ जीवाश्म-ईंधन (फॉसिल-फ्यूल) को बचाने की दिशा में एक कदम के रूप में कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करने हेतु सौर शक्ति (सोलर पॉवर) का अत्यधिक उपयोग किया जा रहा है।
इसी क्रम में श्री सुमित सरकार, मंडल रेल प्रबंधक के सक्रिय नेतृत्व में पूर्व रेलवे आसनसोल मंडल की अपने क्षेत्राधिकार के तहत 3 मेगा वॉट पावर सोलर पैनल स्थापित करने की योजना है, जिससे न केवल काफी हद तक पर्यावरण का बचाव होगा, बल्कि भारी मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता की प्रतिपूर्ति होने की भी संभावना है।
प्रथम चरण के लिए भवनों (इस्टेब्लिशमेंट्स) के छत पर 1 मेगा वॉट पावर सोलर पैनल स्थापित की जाएगी, जिसके लिए युद्ध-स्तर पर कार्य जारी है और 6 महीने के भीतर पूरा होने की संभावना है। भवन के शीर्ष, जहाँ प्रथम चरण हेतु कुल 1 मेगा वॉट पावर उत्पादन करने के लिए सोलर पैनल संस्थापित की जाएगी, इस प्रकार हैं :
1. आसनसोल मंडल अस्पताल – 136KWp
2. मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल – 239KWp
3. लोको प्रशिक्षण केंद्र एवं हॉस्टल – 139 KWp
4. मेमू शेड, आसनसोल – 533.52 KWp
5. आसनसोल स्टेशन भवन – 51KWp
भारतीय रेलवे की ‘गो ग्रीन’ पहल की प्रतिपूर्ति की दिशा में मंडल का यह एक बड़ा प्रयास है।
ER ASANSOL DIVISION PLANS TO SET UP 3MEGA WATT POWER SOLAR PANELS
· A STEP TOWARDS GO-GREEN INITIATIVE OF RAILWAYS
Asansol 13 January, 2021:
Environmental pollution owing to carbon emission is a serious concern at present. To reduce such emission, thinking of alternative sources of energy has come into existence. Like other sectors, Railways is also ahead of this and solar power is very much being utilised here to reduce carbon footprints as a step towards maintaining clean environment as well as to save fossil-fuel.
In line with this, ER Asansol Division, under the dynamic leadership of Shri Sumit Sarkar, Divisional Railway Manager, has planned to set up 3 MWp solar panel within its jurisdiction which will not only save environment in a big way but also a large quantity of energy requirement is expected to be fulfilled.
For the first phase,1 MWp solar panels will be installed at the roof-top of the establishments for which work is on war-footing and expected to be completed within 6 months. The top of the establishments, where solar panels generating a total of 1 MWp are going to be installed for the first phase are:
1. Asansol Divisional Hospital- 136KWp
2. DRM Office, Asansol-239KWp
3. Loco Training Centre & Hostel-139 KWp
4. MEMU Shed, Asansol-533.52 KWp
5. Asansol Station Building -51KWp.
This is a big endeavor of the Division towards fulfillment of go green initiative of Indian Railways.














