Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रेलनगरी की संरक्षा और सुरक्षा का ख्याल रखने का निर्देश

महाप्रबंधक ने किया रेल नगरी का निरीक्षण


OM SHARMA, चित्तरंजन: सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक, चिरेका ने आज 10 फरवरी 2021 को वरीय अधिकारियों की टीम के साथ चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) नगरी के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे विद्युत् कार्यालय, बाजार स्थल, डंप यार्ड, आवासीय कॉलोनी, अस्पताल बांध,टाइम्स ऑफिस गेट स्थित लॉजिस्टिक्स हब स्थल आदि का निरीक्षण किया।


महाप्रबंधक महोदय ने विभिन्न मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क की स्थिति,सफाई,कचरा निपटान,जल निकासी की स्थिति,पेड़ों की छंटाई, प्राकृतिक संसाधन (झीलों, बांध ) आदि का भी निरीक्षण किया साथ ही सम्बंधित विभागीय प्रमुखों को सुधार के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश और मार्गदर्शन किया। विशेष रूप से स्वच्छता, कचरा संग्रहण / निपटान, रेलनगरी की संरक्षा और सुरक्षा का ख्याल रखने का निर्देश सम्बंधित उपस्थित अधिकारियों को दिए। अमलादही स्वास्थ्य इकाई स्थित वहां की बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को देखा। इसके अलावा चितरंजन टाउनशिप में निर्माणाधीन विभिन्न निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया और जरुरी निर्देश दिये।