MIHIJAM: रेनबो फाउंडेशन की तरफ से वार्षिक पूस काली पूजा का 30वाँ वर्ष का भव्य आयोजन किया गया। 2 जनवरी 2022 को पूस मास की अमावस की रात्रि को पूजा अर्चना की गई । पूजा के उपरांत लगभग 2000 भक्तो के बीच खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया । वैसे तो बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सभी मनोरंजक एवम संगीत रंगारंग कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया , लेकिन रेनबो फाउंडेशन एवम लायंस क्लब उत्तरामपुर के सहयोग से लगभग 150 जरूरतमंदों के बीच कंबल और भोजन का वितरण किया गया। वितरण के पहले सभी लाभुको को सैनिटाइजर से हाथ धुलवाया गया , सभी को मास्क प्रदान किया गया, और सामाजिक दूरी का भी नियमानुसार पालन किया गया। पूरे पूजा व्यवस्था में कमिटी के अध्यक्ष बोरून अधिकारी, सचिव जॉय चटर्जी, कोषाध्यक्ष संभू नाथ कुंडू, सह सचिव स्वरूप धर, सह कोषाध्यक्ष सोम्मोदित्तो दास, सदस्य सायक बनर्जी, अरूप माजी, कुणाल प्रमाणिक, सुजॉय रॉय, अभिजीत दे , बोरुन सरकार, प्रोसेनजीत मंडल, अरिजित राय, अरिजित पॉल, बाप्पदित्तो गोस्वामी, अरिजित मंडल, सैकत हालदार , अभिषेक मंडल, आशीष हालदार, तनमोय मुखर्जी, समीरन बनर्जी, अंजन माजी सनथ भटचार्जी एवम सभी सदस्यों का सक्रिय भूमिका रही।














