BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। जामतारा (झारखंड) – कुल्टी (प.बंगाल) नेशनल हाईवे 419 पर हर घण्टे सड़क जाम की स्थिति से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा। विशेष कर पिक ऑवर में मिहिजाम रेलवे गेट और रूपनारायनपुर रेलवे गेट बंद रहने के कारण जाम और भी परेशानी भरा होता है। इस दरम्यान मजबूरन लोगों को धूप, बारिश गर्मी में जाम की परेशानी झेलनी पड़ती है।
बता दे कि एनएच 419 घोषित होने के 5 साल बाद भी सड़क का चौड़ीकरण नही किया गया। संकरे, सिंगल हाई वे पर लगातार बड़े वाहनों की आवाजाही होती रहती है। सड़क सकरे होने औऱ सड़क पर ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लगने वाले ग्राहकों के वाहनों से जाम की हालत ऐसे होती है शहर सड़क पर रेंगता हुआ सा प्रतीत होता हैं।
यह भी बताया जा रहा है कि कमोबेश यही हालत रूपनारायनपुर और मिहिजाम दोनो शहरों की है। दोनो शहर रेलवे फाटक और हाई वे से सटे हैं। जो 10 मीटर के दायरे में तीन मोहानी सड़क कहलाती है। लगातार इन शहरों में छोटे बड़े वाहनों की बढ़ती संख्या औऱ लोगों की बढ़ती आबादी के बाद भी इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। रेल फाटक और हाई वे पर एक साथ जाम लगने से शहर थम से जा रहा है। मामले को लेकर एनएच एग्जेक्युटिव इंजीनियर दिलीप शाह ने बताया कि डीपीआर तैयार करने के लिए प्राइवेट कंसल्टेंट से मदद ली जा रही हैं। जल्द ही लोगों को समस्या से निजात मिल जायेगा।














