
भारतटीवीडाॅट न्यूज। शुक्रवार को सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर में भाजपा ने जुलूस के माध्यम से अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। भाजपा के दिग्ग्ज नेता तथा सांसद सौमित्र खान तथा सायंतन बासु रूपनारायणपुर पहुंचे और सामडी रोड में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद रूपनारायणपुर बस स्टेंड में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार बंगाल में भाजपा का बयार बह रहा है जो लोग भाजपा को प्रताड़ित करने में जूटे हैं वे शर्तक हो जायें क्यांेकि बंगाल में भाजपा आ रही है। परसो से यहां सभी प्रकार के गैरकानूनी धंधे बंद कर दिये जाएंगे। मौके पर एक वरिश्ट नागरिक सहित अन्य युवाओं ने भाजपा का दामन थाम लिया। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता अरिजित राय भी मौजूद थे।














