Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रुद्रावतार बाबा दुबे की धूमधाम से हुई वार्षिक पूजा

BHARATTV.NEWS; CHITRA: यूं तो बाबा दुबे की वार्षिक पूजा सावन महीने में करने की बातें आम लोग जानते हैं लेकिन आषाढ़ महीने में उनकी वार्षिक पूजा होना अपने आप में एक कौतूहल का विषय है। देवघर जिले के चितरा कोयलांचल के ग्राम ठाढ़ी स्थित बाबा दुबे मंडा में बीते सोमवार को धूमधाम से वार्षिक पूजा हुई। उनकी पूजा आराधना से भक्ति मय माहौल कायम हो गया। इसमें गांव वासियों समेत अगल बगल के गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कलयुग में बाबा दुबे को रुद्रावतार माना जाता है। विषैले जंतुओं से वे अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। इसलिए इन्हें फौजदारी बाबा का भी दर्जा प्राप्त है। इनके दरबार में आने वाले भक्तों की सुनवाई वे तुरंत करते हैं। यूं तो देवघर जिले के ग्रामीण इलाकों में बाबा दुबे की वार्षिक पूजा सावन माह के प्रत्येक सोमवार को किया जाता है। लेकिन यहां कई पीढ़ियों से उनकी पूजा आषाढ़ माह में ही किया जाता है। वार्षिक पूजा को लेकर अल सुबह से मंडा में श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा। धूप, दीप, नैवेद्य, फूल, फल, जल, अक्षत आदि सामग्री लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं सहित आम लोगों ने बाबा की पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा से दुआ मांगी कि परिवार के सदस्यों को वे स्वस्थ रखें। हर तरह की संकट से परिवार को बचाए रखें। इसी तरह सालाना श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा अर्चना करते रहेंगे। इतना ही नहीं अपने अपने जीवन में पूजा करने का जो नियम बना रखा है। उसके अनुसार बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते रहेंगे। जानकारी हो कि पुरोहित हरिलाल पांडे ने पुजारी मनोज पंडित को विधि विधान के साथ बाबा की वार्षिक पूजा ढोल ढाक के साथ कराया। इस मौके पर महा प्रसाद के रूप में खीर भोजन कराया गया। बाबा की पूजा वैदिक रस्मो रिवाज से श्रद्धा भक्ति के साथ करने से गांव वासी सहित अगल-बगल के गांव में भक्ति में माहौल कायम हो गया।