Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रुझानों में 120 पार तो क्या फिर नितीश सरकार!

कोरोना काल में होने वाले इस चुनाव के बहुत ही खास मायने हैं

आज रहस्य से पर्दा उठा : बिहार में नीतीश कुमार का ‘सुशासन’ आएगा या तेजस्वी यादव का ‘तेज’ राज करेगा?

पूर्ण चुनाव नतीजे के बाद ही लड्डू बांटें

अभी काउंटिंग में उतार चढ़ाव जारी है

बिहार चुनाव पर ओम प्रकाश शर्मा कि खास रिपोर्ट

:अभी सुबह के 11 बजकर 45 मिनट हुए हैं। जैसे जैसे दिन ढल रहा है वैसे वैसे चुनाव नतीजे का समीकरण भी बदल रहा है। समाचार लिखे जाने तक फ़िलहाल रुझानों में पहले तो महागठबंधन और अब एनडीए बढ़त बनाये हुए है। बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की काउंटिंग आज सुबह शुरू हो गयी है साथ ही लालू यादव के घर के बहार उनके समर्थकों की भीड़ जमा हो चुकी है।

आज का चुनाव नतीजे बड़ा ही दिलचस्प होता दिख रहा है। बिहार जैसे जटिल राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले राज्य में यह देखना आज दिलचस्प होगा कि सत्ता परिवर्तन होते है या फिर नितीश ही रहते हैं। पिछले तीन चुनाव में उन्होंने लगातार जित दर्ज कि है अगर वे एक बार फिर चुनाव जीतते हैं, तो यह ऐतिहासिक घटना साबित होगी।

243 बिधानसभा सीटों के 242 बिधानसभा चुनाव के रुझान आ गए हैं जिसमे एनडीए को 125 सीटों पर बढ़त तथा महागठबंधन 109 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है

आज लोग बार बार न्यूज़ चैनल बदल रहे हैं ताकि वे चुनाव नतीजे से अवगत होते रहे। अभी समाचार लिखे जाने तक शुरुआती रुझान में सत्ता की दौड़ में महागठबंधन को बढ़त मिलती नजर आ रही है। जबकि जेडीयू और बीजेपी का एनडीए भी महागठबंधन से ज्यादा पीछे नहीं है। 243 बिधानसभा सीटों के 243 बिधानसभा चुनाव के रुझान आ गए हैं जिसमे एनडीए को 125 सीटों पर बढ़त तथा महागठबंधन 109 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है।

लेकिन अभी यह घटती बढ़ती दिख रही है। स्थिति चाहे जो भी हो आज पता चल ही जायेगा कि बिहार की जनता ने किसे अपना भाग्य विधाता चुना है। विभिन्न जिला मुख्यालयों में बने स्ट्रांग रूम में 243 सीटों के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।
मतगणना के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए है। इन 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए है।