Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद गुलाब पहुँचा आसनसोल कारा

आलुआ हत्या मामले में पुलिस को दो अन्य की तलाश

BHARATTV.NEWS: मिहिजाम। पंकज: आलुआ उर्फ राहुल राम की हत्या के मामले में गिरफ्तार नामजद आरोपी गुलाब दास को पुलिस ने 14 दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद आसनसोल न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायालय ने आसनसोल अनुमंडल कारा भेज दिया है। इस सिलसिले में गुलाब ने खुद को आसनसोल न्यायालय में समर्पित किया था, जहां से पुलिस ने उसे पूछ ताछ के लिए रिमांड पर लिया था। पुलिस ने बताया कि 14 दिनों में गुलाब ने पुलिस को बताया हैं कि वह सट्टा का धंदा करता है और इससे ज्यादा कुछ नही जानता है। लेकिन पुलिस अपनी जांच में मान रही है कि हत्या में गुलाब की सहभागिता से इंकार भी अभी नही किया जा सकता है। इससे पहले गिरफ्तार प्रदीप रजक से भी पुलिस को कुछ हाथ नही लगा है। पुलिस अब दो अन्य लोगो की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। जिनका आलुआ की हत्या से सीधे तौर पर कनेक्शन सामने आ रहा है। बता दे कि 17 जनवरी की रात आलुआ की चित्तरंजन अस्पताल मोड़ के निकट अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।