Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

राहुल की हत्या किस कारण से और क्यों की गई यह पुलिस के लिए तीन दिन बाद भी पहेली बनी हुई हैं!

क्या उस वक्त आसनसोल के एक होटल में था हत्यारोपी प्रदीप?

MIHIJAM: जामतारा युवा कांग्रेस के जिला सचिव राहुल उर्फ आलुआ की हत्या के मामले में गिरफ्तार नामजद आरोपी प्रदीप रजक आलुआ की हत्या में संलिप्त नही है? आसनसोल न्यायालय से 14 दिन की रिमांड पर लिये जाने के बाद प्रदीप ने पूछताछ में पुलिस को बताया हैं कि वह घटना के वक्त वह आसनसोल के एक होटल में था। उस होटल के सीसीटीवी फुटेज देखे जा सकते है। चित्तरंजन पुलिस इंस्पेक्टर यतीन्द्र नाथ ने बताया कि पूर्व में आलुआ और प्रदीप के बीच झगड़ा हुआ था, उस झगड़े का समझौता भी हो गया था उसी आधार पर आलुआ के पिता ने प्राथमिकी में प्रदीप को हत्या का नामजद आरोपी करार दिया। पर पुलिस सिर्फ उसके पिता के आरोप नही बल्कि घटना के हर पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर रही हैं।

पर 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी चित्तरंजन पुलिस घटना का उदभेदन नहीं कर सकी है। मृतक के पिता के आवेदन पर दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। हालांकि एक आरोपी प्रदीप रजक को चित्तरंजन पुलिस गिरफ्तार करने के बाद आसनसोल कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिनों की रिमांड पर ले चुकी है। लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या के असली आरोपियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम हुई है। मामले की तहकीकात के लिए पुलिस हरेक बिन्दु पर जांच कर रही है। परंतु नतीजा सिफर ही निकला। सूत्रों की माने तो ऐसा सुना जा रहा है कि पुलिस रिमांड में आरोपी प्रदीप रजक ने बताया है कि घटना के वक्त 17 जनवरी की रात वह आसनसोल के एक होटल में था। इस बात की पुष्टि होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज से हो सकती है। वहीं नामजद एक अन्य आरोपी गुलाब अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है जिसे पकड़ने के लिए केस के अनुसंधानकर्ता संभावित जगहों पर छापेमारी कर रहे है। राहुल की हत्या किस कारण से और क्यों की गईए यह पुलिस के लिए तीन दिन बाद भी पहेली बनी हुई हैं। REPORT: PANKAJ