Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रास्ता संकरी एवं खराब होने के वजह से चरकमारा में ट्रेंच कम बंड की जांच को लेकर स्कूटी से पहुंचे

कुर्ता पंचायत के शहरपुर में बारिश में गिरे मकान को देखने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवास स्वीकृति देने का निर्देश

ओम प्रकाश शर्मा ,जामताड़ा। शनिवार 18 जुलाई को नारायणपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में मनरेगा संचालित योजनाओं का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम नारायणपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर वहां की सफाई आदि व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बेहतर साफ सफाई व्यवस्था पाई गई।तत्पश्चात नारायणपुर प्रखंड के कुर्ता पंचायत के शहरपुर गांव में जाकर बरसात की वजह से लतिफ मियां के घर गए। स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर को आवास स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान वहां मौजूद बच्चों से हाल चाल पूछा गया, साथ ही पढ़ाई और विद्यालय में मध्याह्न भोजन मिलता था या नहीं यह भी पूछा गया। तदोपरांत लक्ष्मीपुर पहुंचकर नाला गहरीकरण के कार्य को देखा गया। वहां बोर्ड नहीं लगा रहने पर शीघ्र बोर्ड लगवाने एवं योजना क्लोज करने का निर्देश दिया गया।चंद्रपुर में बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना की जांच में लापरवाही बरतने वाले कनीय अभियंता को कारण बताओ नोटिस चंद्रपुर में बिरसा मुंडा आम बागवानी को लेकर खोदे गए गड्ढे को देखा गया। निर्धारित मानक के अनुसार नहीं पाए जाने के कारण कनीय अभियंता श्री प्रशांत कुमार भैया से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिया गया। लक्ष्मीपुर से निरीक्षण के उपरांत चारकमारा पहुंचे, जहां रास्ता संकरी होने की वजह से स्वयं स्कूटी चलाकर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया गया . लक्ष्मीपुर से निरीक्षण के उपरांत सीधे चरकमारा गांव पहुंचे। वहां टीसीबी जांच को लेकर स्थल तक वाहन नहीं पहुंचने की वजह से स्कूटी चलाकर पहुंचे। जहाँ टीसीबी के निरीक्षण में कार्य संतोषजनक पाए गए।