Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा

BHARATTV.NEWS: AURANGABAD: आज 3 अगस्त 2023 को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त औरंगाबाद द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में आगामी 15 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा की गई।बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा बताया गया कि झंडा अधिनियम के गाइडलाइंस का पालन करते हुए झंडा फहराया जाना है। इसके लिए गांधी मैदान का समतलीकरण एवं रंग रोगन का कार्य करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को दिया गया।बताया गया कि इस बार भी औरंगाबाद जिले के महादलित टोला में झंडोतोलन का कार्य कराया जाएगा। जिला कल्याण पदाधिकारी को इसके लिए विकास मित्रो को आवंटन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस बार राजकीय अंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्काउट एंड गाइड की एक पलटन भी परेड में भाग लेगी। साथ ही सामान्य शाखा प्रभारी, आलोक कुमार को इसकी अगली बैठक की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया गया।बैठक में उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन डा रविभूषण कुमार श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, नजारत उप समाहर्ता शैलेश कुमार, सामान्य शाखा प्रभारी आलोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ गार्गी कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग शशिभूषण कुमार, डीएसपी आकाश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।