कल पीएम मोदी भूमि पूजन में शामिल होंगे

BHARATTV.NEWS, NEW DELHI: अयोध्या सरयू नदी के तट पर बसी एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक नगरी है। अयोध्या का प्राचीन नाम साकेत है। तथा यह प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली के रूप में हिन्दू धर्मावलम्बियों के आस्था का केंद्र है। अयोध्या प्राचीन समय में कोसल राज्य की राजधानी एवं प्रसिद्ध महाकाव्य रामायण की पृष्ठभूमि का केंद्र थी। प्रभु श्री राम की जन्मस्थली होने के कारण अयोध्या को मोक्षदायिनी एवं हिन्दुओं की प्रमुख तीर्थस्थली के रूप में माना जाता है।

कल भूमि पूजन है और इससे पहले ही राम मंदिर के प्रस्तावित मॉडल की तस्वीरें सामनें आ गयी है। राम मंदिर बनने से पहले ही देख लीजिए कैसा दिखेगा राम मंदिर। राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र की ओर से जारी की गई तस्वीरों में भव्य राम मंदिर की झलक बेहद ही सुंदर है। यह पिछले मॉडल से काफी अलग दिख रहा है। बताया जा रहा है कि जो तस्वीरें जारी की गई है कि वह प्रस्तावित मॉडल अब फाइनल हो गया है। मंदिर का यह डिजाइन बेहद ही सुंदर और आकर्षक दिख रहा है। ं

मंदिर तीन मंजिला होगा और पूर्ण रूप से भारतीय वास्तुशास्त्र के नियमानुसार बनाया जाएगा। जहां रामलला का गर्भ गृह बनना है ठीक उसके ऊपर के हिस्से को को ही शिखर बनाया जाएगा। साथ ही सिंहद्वार, नृत्य मंडप, रंग मंडप, श्रद्धालुओं के बैठने, विचरण करने और विविध कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी भव्य निर्माण होगा। 20 से 25 फीट की गहरी नींव की खुदाई भी हो सकती है।

कोरोना को देखतंे हुए पूरे मंदिर परिसर को सेनिटाइज किया गया है। कल 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन को लेकर अयोध्या नगरी में पूरी तरह से तैयारी तैयारी की गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कल पीएम मोदी भूमि पूजन में शामिल होंगे और इससे पहले ही पूरे अयोध्या नगरी को राममय बना दिया गया है।













