JAMTARA: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बोहड़ा डंगाल मैझला डीह गांव की वह सड़क जो गांव से गुजरती हुई चड़का दह घोड़ा दह तक जाकर मुख्य सड़क स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर से जुड़ जाती है। इस सड़क पर इतने बड़े बड़े पत्थर निकल आये हैं जो कभी बेस्कोप के रूप में ग्रेड वन के काम के समय कच्ची सड़क पर बिछाया गया था। आज इस सड़क पर से मिट्टी मौरम हट गया है।आज इस सड़क पर चलना गांव वालों और राहगीरों को चलना अभिशाप से कम नहीं लगता है। सड़क पर बड़े बड़े नुकिले पत्थर निकले हुए हैं।इस सड़क पर मोटरसाइकिल साइकिल, बैलगाड़ी चलने से अनहोनी होने का संभावना बनी रहती है।
ग्रामीणों की मांग है कि सरकार या जिला प्रशासन या विधायक हमलोगों की परेशानी समझे और इसका निदान शीघ्र करे।
इस अवसर पर ग्रामीण चारू गोपाल पंडित, नारायण पंडित, दुर्योधन पंडित,गौउर पंडित, सुभाष पंडित, बासुदेव पंडित,निर्मल सोरेन, बीरेंद्र सोरेन,हराधन सोरेन, रविन्द्र किस्कू,राम किशन राय,सुधीर राय, कृष्ण पंडित आदि उपस्थित थे।














