BHARATTV.NEWS,GAYA: राज्य के सभी अंचलों में ऑनलाईन के माध्यम से भू-मापी, परिमार्जन, SMS अलर्ट सेवा तथा भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (LPC) हेतु आवेदन करने की सुविधा प्रारम्भ की गई है।
विभाग द्वारा ऑनलाईन माध्यम से उक्त सुविधा उपलब्ध कराने के निमित्त पंचायत में कार्यरत वसुधा केन्द्र (Common Service Centre) को प्राधिकृत किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आम रैयतों को वसुधा केन्द्र (Common Service Centre) के माध्यम से ऑनलाईन पंजी-II देखने, दाखिल-खारिज आवेदन जमा करने एवं लगान भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।
इसी क्रम में आम रैयतों को वसुधा केन्द्र के माध्यम से भू-मापी, परिमार्जन, SMS अलर्ट सेवा तथा भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (LPC) हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा निम्नलिखित दर पर प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है:-
- भू-मापी हेतु ऑनलाईन आवेदन –
दर – 40 रूपये प्रति आवेदन (जी०एस०टी / टैक्स अतिरिक्त) + स्कैनिंग शुल्क-1.50 रूपये प्रति पृष्ठ।
- SMS Alert सुविधा प्राप्त करने हेतु –
दर – 10 रूपये प्रति जमाबंदी (जी०एस० टी/टैक्स अतिरिक्त)
- परिमार्जन हेतु ऑनलाईन आवेदन –
दर – 30 रूपये प्रति आवेदन (जी०एस०टी / टैक्स अतिरिक्त) + स्कैनिंग शुल्क-1.50 रूपये प्रति पृष्ठ।
- भू-स्वामित्व प्रमाण-पत्र (LPC) प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन आवेदन –
दर – 30 रूपये प्रति आवेदन (जी०एस०टी / टैक्स अतिरिक्त) + स्कैनिंग शुल्क-1.50 रूपये प्रति पृष्ठ।














