Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

राजेश कुमार सिंह ने बोकारो डीसी का पदभार ग्रहण किया

बुधवार को 15 जुलाई 2020 को उपायुक्त, बोकारो के रूप में 2007 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया

BOKARO: समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को आईएएस राजेश कुमार सिंह ने बोकारो डीसी का पदभार ग्रहण किया। राजेश कुमार को पदभार निवर्तमान डीसी मुकेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया। मालूम हो कि बोकारो के नए डीसी राजेश कुमार सिंह दृष्टिहीन है तथा लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। डीसी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली बार किसी दृष्टिहीन अधिकारी को जिले की कमान सौंपी है।

मैं मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव का आभार प्रकट करते हुए उन्हें यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। कहा कि अगर आपके हौसले मजबूत हैं तथा लक्ष्य निर्धारित है तो दृष्टिहीन होना कोई अभिशाप नहीं है। भारत में डायवर्सिटी की एक अलग पहचान है। असमानता के बावजूद भी जो इस कसौटी पर बेहतर तरीके से मुकाम हासिल करते हैं, वह विशेष कहलाते हैं। मुझे दृष्टिहीन कमजोरी के रूप में नहीं दिखती बल्कि यह मुझे अन्य लोगों से भिन्न बनाती है। ताकि मैं एक समान सभी को समान अधिकार दिला सकूं। लक्ष्य निर्धारण करते वक्त मुझे किसी का चेहरा नहीं दिखाई देता बल्कि मैं लक्ष्य को लेकर ही चलता हूं।