BHARATTV.NEWS:चित्तरंजन: चित्तरंजन रेलवे इंजन फैक्ट्री को राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बर्नपुर आसनसोल ने तीसरे पुरस्कार के रूप में वैजयंती शील्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चिरेका महाप्रबंधक सतीश कुमार कश्यप ने प्रसन्नता व्यक्त की और चिरेका के कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि राजभाषा के प्रचार-प्रसार में तेजी लाई जाए ताकि इसे और बेहतर तरीके से लागू किया जा सके। इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य विषयवस्तु प्रबंधक रवि शेखर सिन्हा समेत संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे














