Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

राकेश लाल के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर ख़ुशी का इजहार किया

BHARATTV.NEWS: MIHIJAM: सोमवार को मिहिजाम में झारखण्ड जन जागृति मंच के कार्यकर्ताओं ने NH 419 रोड के मरम्मति कार्य में लगे मजदूरों, मिस्त्री, जेसीबी ड्राइवर, रोलर ड्राइवर, एवं स्थानीय लोगों में लड्डू बाँट कर खुसी का इज़हार किया।

मंच के कार्यकर्ता किशनलाल मिर्धा, सैयद राजू, विश्वनाथ शर्मा, अभिजीत सिंह, आजसू नगरअध्यक्ष कैलाश पंडित उपस्थित रहे। मौके पर कैलाश पंडित ने कहा कि राकेश लाल का कार्य काफी सराहनीय है, हम इनके कार्य से काफी प्रभावित है ,आज उनके आंदोलन के वजह से मिहिजाम-जामताड़ा रोड NH 419 का मरम्मति कार्य प्रारंम्भ हुआ, मिहिजाम आस पास के ग्रामीण राकेश लाल के कार्य से प्रभावित हैं। हमने भी मिटटी भरने का काम किया . मंच के कार्यकर्ताओं ने रोड कार्य मे लगे मज़दूरों के बीच लड्डू का वितरण किया, एवं इस कार्य मे संलिप्त ठेकेदार से कहा कि रोड मरम्मति कार्य कि गुणवत्ता का खयाल रखते हुए अच्छे से कार्य करना है ताकि भविष्य में जनता को परेशानी ना हो।