Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मिहिजाम के लाल ने क्यों किया संगठन का विस्तार

कार्यकर्ताओं ने चीनी समान जला कर विरोध जताया

ओम प्रकाश शर्मा ,मिहिजाम। बुधवार को झारखंड जन जागृति मंच का बैठक शहरडाल पंचायत के मोंगलापरा में सम्पन हुआ। बैठक में मुख्य रूप से मंच के संयोजक राकेश लाल उपस्थित रहे। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर शपथ लिया कि वे चीन के समान का बहिष्कार करेंगे। मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने चीनी समान को जला कर अपना विरोध प्रदर्शन भी दर्ज कराया।कार्यक्रम की शुरुआत लद्दाख में चीनी सैनिकों को मुँह तोड़ जबाब देते हुए जो जवान शहीद हुए उनको श्रंद्धाजलि अर्पित कर की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए राकेश लाल ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा, हमारी सेना विश्व की सभी सेनाओं से बेहतरीन हैं। हमारी सेना दुश्मनों को उनकी भाषा में जबाब देना जानती हैं।चीन ओर पाकिस्तान का ये आदत है पीठ पर वार करना, मगर इतिहास गवाह है कि भारतीय सेना ने हमेशा सामने से वार किया है एंव दुश्मनों को मुहतोड़ जबाब दिया है। केंद्र सरकार से आग्रह है कि चीन के साथ जरा सा भी नरमी ना बरते।
आज के इस बैठक में झारखण्ड जन जागृति मंच का संगठनात्मक विस्तार भी किया गया। मंच के संयोजक राकेश लाल ने विभिन कमेटी की घोषणा की . मिहिजाम के नगर संयोजक – विश्वनाथ शर्मा ,सह संयोजक -सैयद राजू,विनोद तुरी,दीपक तुरी,दीपक दास,अभिजीत सिंह। जबकि जामताड़ा प्रखंड के संयोजक -जीतन मंडल, सह संयोजक -सजल सोरेन बनाये गए।

मिहिजाम नगर युवा मंच के संयोजक सनोज ठाकुर बने

नारायणपुर प्रखंड के संयोजक-भगवान पंडित, सह संयोजक-दौलत पंडित। नाला प्रखंड के संयोजक -डेविड मरांडी। कुंडहित प्रखंड के संयोजक-बिमल चक्रवर्ती । सह संयोजक – अभिजीत राय, बुद्धदेव फौजदार, मोहन फौजदार,मनोरंजन टुड्डू बने। झारखंड जन जागृति मंच के जामताड़ा जिला दिबयांग मंच के संयोजक -चंद्रशेखर साव,सह संयोजक-राजकुमार राम बने। जामताड़ा जिला मीडिया प्रभारी -विनय पंडित बनाये गए।

जामताड़ा जिला महिला मंच की संयोजक बनीं धरा मेहता

जामताड़ा जिला युवा मंच के संयोजक -तमल हांसदा, सह संयोजक- दिनेश हेम्ब्रम,रबिन्द्र किस्कु बने। जामताड़ा जिला सदस्यता प्रभारी – दुलाल भंडारी सह प्रभारी – संजय हांसदा बने। वहीं झारखण्ड जन जागृति मंच का एक जुलाई से सदस्यता अभियान चलेगा