BHARATTV.NEWS चितरा (देवघर): एसपी माइंस के तहत संचालित गिरजा कोलियरी के सात नंबर गेट में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान सुबोध कुमार राय(59) की बीते मंगलवार रात रहस्यमय स्थिति में मौत होने का मामला उजागर हुआ है। इस संबंध में पुलिस जांच पड़ताल करने जुटी हुई है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक जवान सुबोध कुमार राय निवासी पूर्वी वर्धमान, थाना भातार, नाथी गांव वासी दूसरी पाली में भवानीपुर गांव के समीप ओबी डंप के सात नंबर गेट में अपनी ड्यूटी पर तैनात किए गए थे। रात्रि पाली में आने वाले जवान ने उन्हें संदिग्ध स्थिति में कोयले के राख पर गिरे हुए देखा। शरीर लगभग झुलसा हुआ था। जहां की मिट्टी अभी भी गर्म थी। इस संबंध में घटना की सूचना उन्होंने अपने विभाग को दी। बताया जा रहा है की आनन-फानन में इस जवान को कोलियरी अस्पताल ले जाया गया। जहां क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं: इस जवान की मौत कैसे हुई इसका कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नहीं आया है। यह भी चर्चा हो रही है कि संभवतः कोयला चोरी में अवरोध पैदा करने के कारण चोरों ने उन्हें धक्का दे दिया और वे आग में गिरे जिससे उनकी मौत हो गई। केवल लोग अपनी-अपनी तरह से कयास लगा रहे हैं। ऐसी संभावना भी जताई जा रही है कि जवान ठंड से बचने के लिए आग जलाकर ताप रहे थे। इसी दौरान किसी कारण बस बेहोशी की हालत में वह आग में गिरे और झुलस कर मौत हो गई। केवल औपचारिकता पूरा करने के लिए ही जवान को अस्पताल ले जाया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन पांडेय ने कहा कि सभी कोण से जांच पड़ताल की जा रही है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकता है। अगर इस घटना के पीछे किसी का हाथ होगा तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।














