युवाओं को एकजुट करेगा यदुवंशी समाज
दुमका। यदुवंशी समाज के युवा कार्यकर्ताओं की बैठक यज्ञ मैदान दुमका में वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र नाथ यादव उर्फ रवि दा के अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से युवाओं को संगठित करने की रणनीति बनाई गई। परिचय सत्र में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए युवा साथी एक दूसरे से मिलकर काफी उत्साहित हुए। बैठक में संस्थापक के रूप में रविन्द्र नाथ यादव, मुख्य संरक्षक अमरेन्द्र कुमार यादव, कंचन यादव को कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रभार सर्वसम्मति से दिया गया। अगले रविवार को फिर से बैठक रखी गई है।

बैठक में कंचन यादव, अदिति नंदन, रितीक यादव, राकेश यादव, केदार यादव, पंकज यादव, रामनाथ यादव, मुखिया जी, प्रिंसराज, मुन्ना यादव, ब्रजेश कुमार यादव, राहुल यादव, बालकृष्ण राज अजित कुमार,जोगेश यादव,सुरज यादव, रामप्रवेश यादव, राजेश यादव, दीपक यादव, सहदेव यादव, रंजीत यादव,पियुस कुमार, मुन्ना यादव 2 सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।













