Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

रजैया नदी पर ह्यूमपाइप पुल निर्माण कार्य धीमी होने से बढ़ी परेशानी

डायवर्शन नहीं बनाए जाने से राहगीर घुटनों तक पानी मैं आवाजाही करने को है मजबूर

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं पथ निर्माण विभाग से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर आवाजाही शुरू करने की उठाई मांग


BHARATTV.NEWS, JAMTARA: जामताड़ा जिला मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर जामताड़ा सदर प्रखंड के भंडारों और जुरगुडीह के बीच रजैया नदी पर ह्यूमपाइप पुल निर्माण काफी धीमी गति से किया जा रहा है ।


पथ निर्माण विभाग द्वारा संवेदक के माध्यम से लगभग 1 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से जामताड़ा से नाड़ाडीह , सोनबाद , चैंगायडीह ,धोबना मोड़ , बेजरा, पोखरिया, गोविंदपुर , धनबाद जाने के लिए न्यूनतम दूरी वाले रास्ते पर राहगीरों की सुविधा के लिए पुल निर्माण हो रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा काम को धीमी गति से किया जा रहा है । अगर बरसात के पूर्व काम पूरा नहीं किया गया तो स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक बरसाती नदी होने की वजह से कभी भी बाढ़ आ जाती है । पुल निर्माण का स्थल काफी संकरा है । संवेदक द्वारा डायवर्शन का कार्य भी नहीं किया गया है और ना ही सूचना पर लगाया गया है । पुल निर्माण कार्य स्थल के ऊपर फूल से सटाकर मिट्टी एवं पत्थर का पहाड़ रख दिया गया है जिसको नहीं हटाने से पुल टूटने का खतरा बना हुआ है । मजबूरी में छात्र छात्राओं , मजदूरों , किसानों , मरीजों , राजमिस्त्री , सब्जी विक्रेता , फेरीवाला एवं कोर्ट कचहरी जामताड़ा आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है ।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा लगातार काम नहीं करने की वजह से काम में काफी विलंब हुआ है । पुल निर्माण कार्य अगर समय पर पूरा नहीं किया गया तो बाढ़ की एक ही झटके में फूल वह कर सब धान बाइस पसेरी हो जाएगा ।
बरसात के दिनों में कभी-कभी बाढ़ रहने की वजह से मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने से जान से भी हाथ धोना पड़ता है । ग्रामीणों ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने की गुजारिश पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं संवेदक से किए हैं । REPORT: M RAHMANI