मिहिजाम। कनगोई औद्योगिक एरिया में रक्तदान महादान जामतारा चित्तरंजन समूह की ओर से शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया गया। संस्था के संस्थापक सुमित कुमार साव ने कहा कि जामतारा ब्लड बैंक के सहयोग से शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 80 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
रक्त का कोई विकल्प नहीं होता। रक्त जरूरतमंद को जिदगी बचाने के काम आता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सुमित एवम मुकेश कुमार औऱ उनके समूह के सक्रिय सदस्यों ने मंगलवार , शहीद दिवस के दिन मिहिजाम में स्थित कृष्णा आई टी आई में केंद्र में महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया था । उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन पुनीत कार्य में से एक है। रक्तदान एक महायज्ञ की तरह है और इसमें प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करके अपनी आहूति डालनी चाहिए तभी ऐसे रक्तदान जैसे महायज्ञ सफल होते है। रक्तदान शिविर में करीब 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में इकट्ठा किए गए रक्त जामताड़ा से जिले के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को इलाज में मदद में लाया जाएगा।














