Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

योग को जीवन शैली में शामिल करना बहुत जरूरी : पंचायत सचिव

सुपायडीह पंचायत भवन में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने किया योगा

BHARATTV.NEWS: जामताड़ा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को सुपायडीह पंचायत भवन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से योग शिविर का आयोजन किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सामाजिक लोग व ग्रामीणों ने भी योग किया। योग प्रशिक्षक रमेश भंडारी के द्वारा सभी पंचायत प्रतिनिधियों को योगाभ्यास कराया इस मौके पर रमेश भंडारी ने बताया कि स्वास्थ्य जीवन जीना जिंदगी की जमा कुंजी है।योग करना रोग मुक्त जीवन की कुंजी योग करने से हमारा तन स्वस्थ और मन शांत रहता है।पंचायत सचिव बापी दत्ता ने कहा कि एक अच्छी सेहत के लिए योग को जीवन शैली में शामिल करना बहुत जरूरी है योग आपको कई बीमारियों से दूर रखता है। मौके पर मुखिया स्टेनशिला हेंब्रम, उप मुखिया असीमा खातून, वार्ड सदस्य अलाउद्दीन अंसारी मुस्तफा अंसारी बबीता टूडू मंटू मियां राजेश हेंब्रम लखन मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।