आज होगी चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा
एक दूसरे को केक और पकवान खिलाकर लोगों ने दी बधाई

मिहिजाम। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर शुक्रवार देर शाम क्षेत्र के विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा, क्रिसमस इवनिंग, का आयोजन किया गया। इस अवसर सुमधुर कैरोल से चर्च से लेकर घरों तक गूंज उठे। देर रात लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की। इस अवसर पर सन्त पीटर चर्च में मंडली ने, तारा रुकना जरा हम भी चलेंगे, पैदा हुआ है यीशु हमारा गौशाले की चरणी में आज, देखु जन्म लेलाई येशु, दुनिया मे बनी उद्धार करवा, टुकुर टुकुर देखेला मरियम कर कोरा में, चला चला रे बेथलेहम दुनिया कर कोई जाए न जाये, हुआ आज पैदा यहाँ येशु बालक, चुप है चंदा चुप है तारे जन्मा है जन्मा है जन्मा मसीहा रात के खामोशी में, धरती पे छाई है खुशी खिल उठा है चमन पैदा हुआ है येशु ये सारा जहां मगन, आदि गीतों से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर जुवेल मुर्मू ने प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत की। पप्पू कर्मकार ने येशु जन्म पर बाइबिल के वचनों को साझा करते हुए कहा कि येशु मसीह के जन्मोत्सव हमारे लिए तभी सार्थक होगा जब हम अपने आस पास जरूरत मंद लोगों की सहायता कर सके। अभिषेक टुडू, सुदीप्ता सोरेन, स्वाति दास, निशांत मुर्मू, स्मारिका सोरेन,और निकिता मुर्मू ने बाइबिल के वचनों का पग किया। पास्टर केबी खालखो ने कहा कि शनिवार को सुबह चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होगी, जिसमे दक्षिण भारत से आये प्रभु के दास बाइबिल में वर्णित प्रभु के वचनों को साझा करेंगे।














