Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

स्वर्गीय पंडित रामानंद तिवारी ने काफी संघर्ष के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन की स्थापना की थी :नवल किशोर सिंह

याद किए गए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के संस्थापक पंडित रामानंद तिवारी

धनबाद।ओम शर्मा ,भारतटीवी डॉट न्यूज़ : पुलिस केंद्र धनबाद में शुक्रवार की शाम पुलिसकर्मियों ने अपने नेता स्वर्गीय पंडित रामानंद तिवारी का जन्मोत्सव केक काटकर तथा मोमबत्ती जलाकर मनाया। उनकी 116वीं जयंती के मौके पर रेल जिला धनबाद के सचिव नवल किशोर सिंह, कोयला क्षेत्र बोकारो के प्रक्षेत्रीय मंत्री रितेश कुमार सिंह, पुलिस मेन्स एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष धनबाद जिला अनिल मिश्रा एवं धनबाद जिला बल के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित हुए। इस मौके पर मिठाई भी बांटे गए। इस सम्बन्ध में रेल जिला धनबाद के सचिव नवल किशोर सिंह ने बताया कि झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय पंडित रामानंद तिवारी 20 जनवरी 1951 को जेल से रिहा हुए थे और 1952 में पहली बार चुनाव लड़कर विधायक बने थे। सिपाही रहते हुए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए थे। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय पंडित रामानंद तिवारी ने काफी संघर्ष करने के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन की स्थापना की थी और उसे मान्यता प्रदान करवाने में कई दशकों तक संघर्ष करना पड़ा था। विधायक बनने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों के दर्द को समझकर 1967 से 1972 तक पुलिस मंत्री बनकर पुलिस एसोसिएशन को मान्यता दिलाने का काम किये।