RANCHI: सोमवार को जूम एप के माध्यम से प्रदेश कमेटी की बैठक की गई, जिसमें उपस्थित सभी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कमेटी के सदस्यों ने अपना अपना राय दिया। झारखण्ड राज्य कर्मचारी संघ की और से बताया गया की विचार विमर्श के आधार पर निर्णय लिया गया कि आगामी 2 सितंबर को माननीय मंत्री महोदय एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में वार्ता संभावित है, लेकिन इस विषय में अभी तक प्रदेश कमेटी को विभाग की तरफ से कोई सूचना प्राप्त नहीं है। यदि 2 सितंबर को वार्ता होती भी है तो यह कतई नहीं समझा जाना चाहिए कि वार्ता के बाद हमारा हड़ताल समाप्त हो जाएगा, बल्कि जब तक हमारी मांगों पर सम्मानजनक समझौता नहीं होता है, तबतक हड़ताल जारी रहेगा। झारखण्ड राज्य कर्मचारी संघ की और से बताया गया की यदि 2 सितंबर को वार्ता सकारात्मक नहीं होती है, तो आंदोलन को उग्र करते हुए अपने-अपने क्षेत्र के माननीय विधायक के आवास घेराव, मनरेगा कमिश्नर का पुतला दहन एवं माननीय मंत्री के आवास पर घेरा-डालो-डेरा-डालो कार्यक्रम किया जा सकता है। झारखंड मनरेगा कर्मचारी संघ के द्वारा जूम एप के माध्यम से बेठक हुए जिसमें ये निर्णय लिया गया है ज्ञात हो कि आज के बैठक में माननीय विधायक राजेश कश्यप जी ने उपस्थित होकर बैठक को संबोधित करते हुए कहा, कि आप की लड़ाई ब्यूरोक्रेसी से है, आपके मांगों के प्रति सरकार काफी गंभीर है। आपकी मांगों को मैं सरकार के समक्ष मजबूती से रखूंगा। आपकी मांगे बिल्कुल वाजिब है तथा जल्द ही सरकार आपकी मांगो की पूर्ति की दिशा में ठोस पहल करेगी। बताते चलें कि आंदोलन के आरंभ से ही माननीय विधायक मनरेगा कर्मियों का सहयोग और समर्थन कर रहे हैं।
यदि 2 सितंबर को वार्ता सकारात्मक नहीं तो अपने-अपने क्षेत्र के विधायक के आवास घेराव, मनरेगा कमिश्नर का पुतला दहन एवं मंत्री के आवास पर घेरा-डालो-डेरा-डालो कार्यक्रम की सम्भावना















