Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मौसम बारिश से किसानों की बढ़ी परेशानी,आलू सरसों की उपज में आयेगी कमी

जामताड़ा (फतेहपुर): बेमौसम बारिश से किसानों के खलिहान में रखे धान जिसकी पिटाई अभी चल रही है वह वारिस से भींगने से वर्वाद होगी जिसकी चिंता से किसान बहुत चिंतित हैं और परेशान हैं।


ज्ञात हो कि आज रात से बेमौसम बारिश होना प्रारंभ हुआ जो 23 जनवरी को दिन भर कभी हल्का तो कभी तेज रफ्तार से बरसने लगा है। अभी भी लगातार बारिश हो रहा है। इस तरह के बारिश से किसानों के खलिहान में रखे धान खराब होगा बल्कि बिचाली भी पानी से सड़ जायेगा। इतना ही नहीं खेत में लगे सरसों, आलू एवं अन्य सब्जियां भी इस बेमौसम बारिश से प्रभावित होगा। उनके उत्पादन में कमी आयेगी।यह बात मजदूर एवं किसान सरजन बेसरा ने कही। किसानों को भारी मात्रा में क्षति उठानी पड़ेगी।शिवलाल हेमरम, छोटे लाल हेम्ब्रम,शिव ठाकुर सौरेन, सुभाष राय,श्याम लाल राय, दामोदर राय जैसे किसानों ने अपनी अपनी दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि एक तो हमलोग महंगे दामों पर खाद और बीज खरीद कर खेतों में लगाते हैं।उपर से कठोर मेहनत करते हैं।तब जाकर फसल तैयार होता है।अगर इस तरह की क्षति मेहनतकश लोगों उठानी पड़ी तो वह बहुत दुखी होंगे।इस लिए आज किसान धान से लेकर सरसों आलू एवं अन्य सब्जियों की उत्पादन में कमी से परेशान हो रहे हैं।