Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मौद्रिक नीति के ख़िलाफ़ एनएफ़आईआर का देशव्यापी प्रोटेस्ट

चित्तरंजन रेलवेमेंस कांग्रेस की ओर से चिरेका प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन

OM SHARMA, Bharattv.News :CHITTARANJAN: भारत सरकार की नई मॉनेटाइजेशन पॉलिसी यानी मौद्रिक नीति के ख़िलाफ़ एनएफ़आईआर सारा देशव्यापी प्रोटेस्ट वीक पलान करने का फ़ैसला लिया है। आज इसी क्रम में चित्तरंजन रेलवेमेंस कोंग्रेस की और से चिरेका प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष एक़ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था । इस मौक़े पर इन्द्रजीत सिंह, संजीव कुमार साही, स्वपन कुमार लाहा, नेपाल चक्रबर्ती, मनोज मंडल, अभिनव बोस, पंकज कुमार एवं साँकडों कार्यकर्ता मौजूद थे जिन्होंने ने सरकार की नीतियों का विरोध किया और एक ज्ञापन चिरेका महाप्रबंधक के नाम सौंपा गया। मामलें में चित्तरंजन के दिग्गज इंटक नेता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि भारत सरकार की नई मॉनेटाइजेशन पॉलिसी यानी मौद्रिक नीति के तहत रेलवे से दो लाख करोड़ रुपए कमाने की योजना है। इसमें रेलवे के स्टेडियम, प्लेटफॉर्म, रेलवे की जमीन और प्राइवेट ट्रेन का PPP मॉडल से निजीकरण करना शामिल है। सरकार को लगता है कि निजी कंपनियों को लुभाने के लिए रेलवे के पास बड़े शहरों के पॉश इलाकों में जमीन, फायदे वाले रूट और लाखों की भीड़ वाले रेलवे स्टेशन जैसी बहुत सी संपत्तियां हैं, जिसे देने से उसके आर्थिक हालात अच्छे हो सकते है, लेकिन सरकार का यह भ्र्म है। ऐसा करने से देश की हालत और ख़राब होगी।