Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मोहनपुर के वियर बारांडी बराज एवं डुमरिया के राजकेल बांध का हो निर्माण :मांझी

BHARATTV.NEWS,गया:बाराचट्टी प्रखंड से मोहनपुर प्रखंड तक जर्जर रोड का निर्माण एवं इमामगंज में कोठी बांध का निर्माण राज्केल बीयर बांध डुमरिया एवं विधायक कोटा का छंद किया गया था उसको समाप्त करना की अनुशंसा की मांग उठी।जिला अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार समिति का पुनर्गठन एवं जिला रोगी कल्याण समिति कमेटी का पुनर्गठन किया जाए जो पिछले 8 सालों से से नहीं किया गया। इन सभी मुद्दों पर समीक्षा बैठक में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान बोधगया कन्वेंशन सेंटर में समीक्षात्मक बैठक के दौरान ये बातें उठाई । उक्त बैठक के दौरान जहानाबाद के प्रभारी मंत्री डॉ.संतोष मांझी ने भी सकारात्मक पक्ष रखा गया है। यह सभी योजनाएं जन समस्याओं से संबंधित है चाहे बारंडी विराज मोहनपुर का मामला हो ,चाहे इमामगंज का कोठी बांध, डुमरिया का राजकेल बीयर बांध जिससे सैकड़ों एकड़ भूमि सिंचित होगा साथ ही साथ विधायक कोटा के द्वारा जो पुल पुलिया ,कुआं का जीर्णोद्धार छंद किया गया था उसको समाप्त करने की बात कही।
उक्त बातें की जानकारी पार्टी राष्ट्रीय सचिव सह प्रवक्ता ई.नंदलाल मांझी ने दी।साथ ही कहा कि हमारे नेता गरीबों के हितों की आवाज उठाते रहते है ।ये सभी जनहित के मुद्दे है जिसे सामाजिक कार्यकर्ता ने समय समय पर उठाते रहे है। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी,आयुष कुमार , इकराम खान ,दिलीप यादव,रामप्रसाद मांझी,मनोज मांझी ,विजय कुमार ,राकेश कुमार ,रामस्नेही मांझी ,योगेंद्र मांझी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। FILE PHOTO