BHARATTV.NEWS, जामताड़ा: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी गांव में स्टेट हाइवे साहेबगंज गोविन्दपुर मुख्य सड़क पर । पुलिस द्वारा अवैध कोयला ढुलाई करते हुए पकड़ी गई है। मोटरसाइकिल चालक तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना ले गई। यह गिरफ्तारी सुबह सात बजे के आसपास हुई।

थाना प्रभारी महेश मुंडा ने बताया कि आज प्रातः सूचना मिली थी कि क्ई मोटरसाइकिल से अवैध कोयला लेकर चितरा कोलियरी की ओर से जामताड़ा की ओर जा रही है। सूचना पर पहुंची तो मौके से तीन मोटरसाइकिल कोयला लेकर आ रही थी। जिसे रोक कर मोटरसाइकिल सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों मोटरसाइकिल पर लगभग 18 से 20 क्विंटल कोयला मिला है।
थाना प्रभारी के साथ ए एस आई मनोज हांसदा भी दल-बल के साथ थे। कोयला और मोटरसाइकिल थाना ले जाया गया है।














