Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मोटरसाइकिल दुर्घटना से दो युवकों की मौत

जामताड़ा (फतेहपुर) : फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत आसनबेडीया पंचायत के जगतडीह मोड़ पर एक स्कूटी मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गई।उस पर सवार तीन युवकों में से दो की मौत घटनास्थल ही हो गई।एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया है। सूत्रों से पता चला कि स्कूटी मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार से आ रही थी।जगतडीह मोड़ पर सड़क घुमावदार रहने के कारण चालक मोटरसाइकिल को नियंत्रित नहीं कर पाया और वह एक पेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।एक युवक गंभीर रूप से घायल था। फतेहपुर पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को सम्भाली और घायल को अस्पताल भेज दिया।
दुर्घटना में मरने वालों में से एक शिमलगढा काशीपाड़ा (चितरा थाना) विनय मुर्मू और एक जानुमडीह गांव विन्दापाथर थाना निवासी सचिन-18 के रूप में पहचान बताई जा रही है। घटना की जानकारी घर वालों को किसी ने दे दी है। PHOTO EDIT