Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मोटरयान निरीक्षक के नेतृत्व में स्कूल बसों का चला जांच अभियान; अपूर्ण मापदंड एवं आवश्यक दस्तावेजों नहीं रहने के कारण दिया नोटिस

BHARATTV.NEWS, JAMTARA: परिवहन विभाग झारखंड सरकार के विभागीय सचिव के निर्देश के आलोक में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा निर्देशित स्कूल बसों के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक मापदंड के अनुपालन हेतु मोटरयान निरीक्षक जामताड़ा श्री शाह नवाज जामताड़ा जिला अंतर्गत जांच अभियान चलाया गया। जिसमे मोटरयान निरीक्षक के द्वारा बसों की यांत्रिक स्थिति, खिड़की में जाली की स्थिति, प्राथमिक उपचार किट एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन, वाहन में जीपीएस तकनीक, अग्निशामक यंत्र, अंडर सीट बैगेज सिस्टम, चालक के वैध अनुज्ञप्ति वैधता एवं क्लास को वैधता, वाहनों से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों यथा रोड टैक्स, परमिट, फिटनेस, प्रदूषण, बीमा प्रमाण पत्र की वैधता आदि की गहनता से जांच की गई। जिन बसों में उपरोक्त प्रावधानों के अनुपालन में भिन्नता/त्रुटि पाई गई उन्हें मोटरयान निरीक्षक के द्वारा कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस निर्गत कर निदेशित किया गया कि अविलंब सभी आवश्यक सुविधाएं तथा दस्तावेजों के नवीनीकरण के उपरांत ही वाहन परिचालन किया जाय। मोटरयान निरीक्षक के द्वारा कड़ी चेतावनी दी गई कि वाहनों का परिचालन उपरोक्त प्रावधानों के अनुसार ही किया जाय, पुनः जांच में पकड़े जाने पर संबंधित वाहन स्वामी/विद्यालय पर मोटरयान अधिनियम एवं उसके अधीन बनाए गए नियमों के सुसंगत प्रावधानों के तहत कठोरतम कार्रवाई की जायेगी। जिसके जिम्मेवार वे स्वयं होंगे।