Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मूर्तिकला में निपुण बंगाल के थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने बनायी नयी पहचान

हर व्यक्ति दांतो तले अपनी अंगली दबाने के लिए मजबूर होता है

ओम शर्मा/मनतोष भट्टाचार्य आसनसोल। तीन साल तीन महीने में सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट क्षेत्र में नयी पहचान बनाकर पूरे राज्य में प्रशंसा के पात्र बने हुए हैं। उन्होने दर्जभर मूर्तिकला के उदाहरण थाना परिसर में खड़ा किया है। जिसे देखकर हर व्यक्ति दांतो तले अपनी अंगली दबाने के लिए मजबूर होता है।
थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली का तबादला
नये थााना प्रभारी के रूप में अमित हाटी लेंगे पदभार

ठीक तीन साल तीन महीने के बाद सालानपुर थाना प्रभारी के तबादले का आदेश आ गया। अब सालानपुर थाना प्रभारी के रूप में पश्चिम मेदनीपुर से आ रहे अमित कुमार हाटी यहां पदभार ग्रहण करेंगे। श्री गांगुली पूर्व मेदनीपुर के कांथी सर्कल इंस्पेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे। बुधवार को सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने भारतटीवी.न्यूज को दिये साक्षात्कार में बताया कि यहां हाल ही में बढ़ते अपराध पर जल्द ही लगााम लग जाएगा। अपराध का ग्राफ घटते बढ़ते रहता है। हमारे खुफियातंत्र अपराध लगाम पर काम कर रहे हैं। बताया कि पिछले तीन सालों में यहां के लोगों के बारे में जो राय बना वह यह कि यहां के पत्रकार, व्यापारी, नेता, डाक्टर, इंजीनियर, एनजीओ यहां तक बच्चे भी एक दूसरे पर कीचड़ उछालने वाली हरकत नहीं करते। सभी सरल और निष्पाप हैं। यहां के लोग कला को सम्मान देना जानते हैं इसलिए सालानपुर थाना परिसर एवं कमिश्नरेट के अन्य पुलिस फांडी परिसर में लोहे एवं अन्य धातुओं के सहारे दर्जनभर मूर्तिकला का अदभुत उदाहरण पेश किया है। जिसे देखने अक्सर दूर दराज के लोग आया करते हैं। कहा कि मूर्तिकला की शिक्षा के लिए शांतिनिकेतन में एकसाल डिप्लोमा कोर्स करने के बाद ही उन्हें धतुओं के स्क्रैप की सहायता से एक से बढ़कर एक कलाकृति को धरातल पर उतारने की महारत हासिल हुई। जिसके कारण बोलपुर शांतिनिकेतन के कला भवन के शिक्षक छात्र पवित्र के बनाये कला को देखने के लिए कोलकाता से सालानपुर थाना पहुंचते रहते हैं और उनकी प्रशंसा करते नहीं थकते हैं।