Bharat TV News | "The Right Path to Journalism"

"सच वही जो हम दिखाएं"

मुख्यमंत्री बिहार के अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग का आयोजन

AURAANGABAD: आज दिनांक- 26 नवंबर 2023 को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में नगर भवन, औरंगाबाद में मुख्यमंत्री, बिहार के अभिभाषण का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग का आयोजन किया गया, जिसे औरंगाबाद के सभी जनप्रतिनिधि समेत प्रशासनिक अधिकारी एवं आम जनता के द्वारा देखा गया। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर नगर भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अपने अभिभाषण में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नशीले पदार्थों का परित्याग एवं उसके सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में उपस्थित लोगों को बताया गया। साथ ही सभी जन प्रतिनिधियों को इसका प्रचार प्रसार करने का अनुरोध किया गया। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा बिहार सरकार द्वारा कार्यान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से संबंधित पुस्तिका का अनावरण किया गया। इसके पश्चात सभी माननीय जन प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत सभी जन प्रतिनिधियो को बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त इन योजनाओं के क्रियान्वयन एवं वेंडर को भुगतान पर जीएसटी एवं अन्य करों की कटौती की जानकारी दी गई।इस दौरान अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, एसडीएम विजयंत, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, एसडीपीओ सदर, डीसीएलआर स्वेतांक लाल, डीएसपी सदर, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार,अधीक्षक मद्य निषेध शैलेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, माननीय प्रखंड प्रमुख, माननीय मुखिया गण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।