फतेहपुर जामताड़ा: फतेहपुर प्रखण्ड अन्तर्गत विन्दापाथर थाना क्षेत्र के बस्ती पालोजोरी पंचायत में हाथधारा जनवितरण दुकानदार एवं लायबनी जनवितरण दुकानदार ने नये चयनित पंचायत मुखिया छोटे लाल हेमरम, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल चौधरी एवं वार्ड सदस्य पूरण महतो के माध्यम से लाभुकों के बीच धोती साड़ी वितरित किया गया।
धोती साड़ी पाकर क्ई लाभुकों में खुशी जाहिर की। वहीं कुछ लाभुकों की नाखुशी भी देखी गई। नाखुशी लाभुकों का कहना है कि यह धोती साड़ी ज्यादा टिकाऊ नहीं है। देखने में तो नया है पर पहनने में यह झरझरीया है। वहीं अत्यंत गरीब लाभुकों को इस लिए खुशी है कि चलो जो भी है दस रुपए में और क्या मिल सकता है।कम से कम छह महीने तो चलेगा ही।
इस अवसर पर जनवितरण दुकानों पर काफ़ी संख्या में लाभुकों की भीड़ देखी गई।












